Hindi

जेपी दत्ता की पलटन विवादों में, सिनेमैटोग्राफर ने ही भेजा कानूनी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

जेपी दत्ता लंबे वक्त बाद अपने पसंदीदा विषय को लेकर आ रहे हैं. पलटन सच्ची घटना पर आधारित मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें सीमा पर चीन के साथ भारत की लड़ाई को दिखाया गया है. जेपी दत्ता पलटन से पहले बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी फिल्म बना चुके हैं.

निगम बोमजान के मुताबिक जेपी दत्ता और उनकी टीम ने ‘पलटन’ के लिए उनसे काफी काम कराया. लेकिन अब तक उनकी फीस नहीं दी गई. बोमजान के अनुसार, उन्होंने फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी और ये शूटिंग लेह में हुई थी. इस मामले में जब मीडिया ने निगम से बात की तो उनका कहना था.

“मैंने इस फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी. जेपी दत्ता जाने-माने फिल्ममेकर हैं और उनकी टीम से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. मैंने अपने बकाया पैसों के लिए कई बार उनकी बेटी निधि को कांटेक्ट किया, लेकिन उसने हर बार टालमटोल की. आखिरकार मुझे लीगल नोटिस भेजना पड़ा.”

 

निगम बोमजान ने कहा, “पैसों के अलावा उन्हें फिल्म के ट्रेलर और गानो में कही भी क्रेडिट नहीं दिया गया है. वो काफी दुखी हैं.”

https://twitter.com/nigambomzan/status/1032114772714639361

 

बोमजान के मुताबिक उनके तक़रीबन 10 लाख और उनके असिस्टेंट्स के साढ़े सात लाख रुपये बाकी है. इस मामले में  जे पी दत्ता की टीम का कहना है कि  “कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पैसे दिए जा चुके हैं.”

अब देखना ये है कि ये पूरा मामला आगे चलकर क्या नया मोड़ लेता है.

Show More

Related Articles

Back to top button