आतिफ असलम और राहत फते अली खान पाकिस्तान से ज्यादा हिदुस्तान में काम मिलता है
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान जारी है. विंग कमांडर अभिनंदन के वापसी की खबर आ रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच भी तनातनी कुछ कम नहीं दिख रही. पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है. वहीं क्या होगा अगर भारत से पाकिस्तानी कलाकारों को ही बैन कर दिया जाए. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड के जरिए नाम कमा रहे कई पाकिस्तानी कलाकार कंगाल हो जाएंगे.
आतिफ असलम – आतिफ तो बॉलीवुड के नामी सिंगर बन चुके हैं. वे सलमान खान के फेवरेट में से एक हैं. हालांकि पुलवामा हमले के बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘भारत’ से हटा दिया है. आतिफ ने अभी तक न तो पाकिस्तान की ओर से और न ही हिंदुस्तान की ओर से कोई रिएक्शन दिया है. उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा भारत में काम मिलता है. पुलवामा हमले के एक दिन पहले ही t serise ने आतिफ का एक गाना रिलीज किया था, मगर बाद में उस गाने को डिलीट कर दिया गया. ऐसे में ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड ने छोड़ा तो आतिफ कंगाल हो जाएंगे.
राहत फतेह अली खान – वहीं पाकिस्तानी कलाकारों के बैन होने से सबसे बड़ा नुकसान होगा गायक राहत फतेह अली खान को. राहत भारत में बड़ा नाम हैं.. ऐसे में उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा भारत से ही आता है. बॉलीवुड से लेकर म्यूजिक शोज तक राहत फतेह अली खान को काफी शोहरत दिला चुके हैं. राहत फतेह अली खान पिछले 15 साल से हिंदी फिल्मो में गाना गए रहे हैं.