Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान को पसंद नहीं आया UN की गुडविल एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा का ये ट्वीट

पाकिस्तान के बालाकोट में 26 जनवरी को भारतीय वायुसेना की तरफ से किए एयर स्ट्राइक को देशभर के लोगों ने सलाम किया. इसमें बॉलीवुड सेलेब भी पीछे नहीं थे. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी IAF की बहादुरी को सलाम किया. भारतीय वायुसेना की बहादुरी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट में ”जय हिंद” लिखा और तिरंगे का इमोजी बनाया.

 

एक्ट्रेस को इसी ट्वीट के लिए पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स का कहना है कि UN एंबेसडर होने के नाते एक्ट्रेस को शांति की अपील करनी चाहिए. उल्टा वे युद्ध का समर्थन कर रही हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान ने खुलकर प्रियंका को आड़े हाथ लिया. उन्होंने देसी गर्ल के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा- क्या?!!! लेकिन क्या आप @UNICEF की गुडविल एंबेसडर नहीं हैं? हर कोई इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लें और अगली बार जब भी प्रियंका शांति और सद्भावना के बारे में बोलेंगी तो उन्हें इस ढोंग के बारे में याद दिलाएं.

 

बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता इंडियन आर्मी में थे. एक्ट्रेस के ट्वीट की कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भी आलोचना की. उनकी मांग है कि UN को एक्ट्रेस से एंबेसडरशिप वापस लेनी चाहिए. प्रियंका का मिलिट्री एक्शन का समर्थन करना ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button