Hindi

अदनान सामी ने की भारतीय वायुसेना की तारीफ तो बौखलाए पाक एक्टर इमरान, बोले- कभी तुम भी पाकिस्तान…

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव का माहौल है। बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की। तो भारत ने भी पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को तो मार गिराया। लेकिन इस बीच भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए.

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1100323138267742208

पहले तो पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने और दो पायलटों को गिरफ्तार करने का खोखला दावा किया। शाम होते होते पाकिस्तान अपनी बात से पलट गया कि केवल एक भारतीय पायलट ही उनके पास है। भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दे दिया है कि हमारे पायलट को सही सलामत हम तक पहुंचा दें.

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1100467158340026368

भारत में हर तरफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लाने की मुहिम चल रही है। इस बीच अदनान सामी ने भी हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट के जरिए भारतीय सेना को उनके पराक्रम और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। अदनान के इस ट्वीट के बाद तो जैसे पाकिस्तानियों में हड़कम्प मच गया। पाकिस्तानी लोगों ने अब भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके अदनान सामी को जमकर ट्रोल किया। लोगों ने उन्हें देशद्रोही भी कहा। अदनान को ट्रोल करने के मामले में उनके पाकिस्तानी दोस्त सिंगर-एक्टर इमरान अब्बास भी पीछे नहीं रहे.

इमरान अब्बास ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘अदनान जिस पाकिस्तान को गालियां दे रहे है, कैसे भूल गए कि वह पाकिस्तान में रहे है। अदनान के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलेट थे, उन्होंने लड़ाई लड़ी है, उस पिता का कोई भी बेटा अपनी मात्रभूमि को इस तरह कैसे गाली दे सकता है? आप दोनो देशों के बीच एक शांति के संदेश के तौर पर ब्रैंड ऐंबैसडर का रोल निभा सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।’

आपको बता दें कि अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। भारत में संगीत की दुनिया में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button