Hindi

खतरे में इमरान खान की कुर्सी, एक बेटी के पिता होने की बात छुपाने का आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. उनके खिलाफ लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अयोग्य करार देने की मांग की गई है.

इस याचिका में इमरान खान पर ‘ईमानदार और धर्मपरायण’ नहीं होने के साथ ही साल 2018 के आम चुनाव के नामांकन पत्र में एक बेटी का पिता होने की बात छिपाने का आरोप लगाया गया है. लाहौर हाई कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए राजी हो गया है. पाकिस्तानी कोर्ट इमरान खान को अयोग्य करार देने की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

याचिका में दलील दी गई है कि इमरान खान ने पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 का उल्लंघन किया है. लिहाजा उनको अयोग्य घोषित किया जाए. पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 में संसद सदस्य के लिए ‘सादिक और अमीन’ (ईमानदार और धर्मपरायण) होने की शर्त लगाई गई है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक याचिका में अना-लुइसा (सीता) व्हाइट की बेटी टायरिन जेड खान व्हाइट को इमरान खान की बेटी बताया गया हैं. इमरान खान ने साल 2018 के आम चुनाव में अपने नामांकन पत्र में टायरियन जेड खान व्हाइट के कथित पिता होने की बात छिपाई थी.

शनिवार को लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ दायर इस याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब इस मामले में 11 मार्च को सुनवाई होगी.

Related Articles

Back to top button