Hindi

अभिनंदन को रिहा कर PAK एहसान नहीं कर रहा, 1971 में हमने 90000 को छोड़ा था: वी. के. सिंह

केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करके पाकिस्तान कोई एहसान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में भारत ने 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों को लौटाया था.

वी. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा कर रहा है लेकिन पड़ोसी देश को अभी ”बहुत कुछ करने की जरूरत है। विदेश राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि केंद्र ”उचित कदम उठा रहा है और ”ऐसे कदमों का खुलासा नहीं किया जाता है। पत्रकारों ने उनसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दरम्यान केंद्र के अगले कदम के बारे में पूछा था।

उन्होंने कहा, ”जिनेवा संधि के अनुसार कई चीजें की गयी हैं। हमें खुशी है कि उन्हें रिहा किया जा रहा है। अगर वे इसे शांति सद्भाव के तौर पर बता रहे हैं तो हमें इस बात की भी खुशी है लेकिन उन्हें (पाकिस्तान को) अभी बहुत कुछ करना बाकी है। अभिनंदन को बुधवार पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था और उन्हें शुक्रवार को रिहा किये जाने की संभावना है।

दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंध पर सिंह ने कहा, ”पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन (सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र) का दर्जा पहले ही लिया जा चुका है। इससे वहां से आयातित सामान महंगा हो जाएगा और जाहिर है लोग महंगा सामान नहीं खरीदना चाहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button