Hindi

अरबों की कंपनी का मालिक आज हो गया है पाई पाई का मोहताज, जाने ऐसा क्या हुआ ?

आपने विजयपत सिंघानिया का नाम तो जरुर सुना होगा. जी हाँ रेमंड कम्पनी के पूर्व मालिक थे विजयपत. यह कम्पनी करोड़ों का बिजनेश करती है और इस कम्पनी का मालिक होना एक बहुत बड़ी बात होती है. पर आज कल विजयपत सिंघानिया की जैसी हालत है उसे देखकर ऐसा लगता है की वो ऐसी कम्पनी के मालिक कभी थे ही नहीं. आइये जानते है की ऐसा क्या हुआ उनके साथ ?

बेटे ने बाप की हालत की बद्दतर – विजयपत के बेटे गौतम सिंघानिया ने उनके साथ कुछ ऐसा किया है की उनकी जिन्दगी बद्दतर हो गई है. सिंघानिया के अनुसार उनेक बेटे ने उनके सरे पैसों पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है और गाड़ी भी रख ली है.

किराय के मकान में रहने को मजबूर – विजयपत इन दिनों किराय के मकान में रहते है. उनका कहना है की उनके बेटे ने उनके साथ जालसाझी करके उनसे सब कुछ लूट लिया है और अब उन्हें किसी भी तरह का हिस्सा नहीं दे रहे है. बात यहीं खत्म नहीं हो रही है एक बड़ी कम्पनी के मालिक के साथ जब ऐसा होता है तब कोर्ट भी हिल जाता है.

शेयर्स का मालिक बनते ही बेटे ने दिखाया अपना रंग – विजयपत के अनुसार उन्होंने कम्पनी के सारे शेयर उनके बेटे के नाम कर दिए थे. शेयर बेटे के नाम करते ही बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. आज उनकी हालत ऐसी है जैसे कोई गरीब व्यक्ति होता है.

प्रोपर्टी मिलते ही उन्हें छोड़ दिया – विजयपत के वकील के अनुसार बेटे के नाम सब कुछ करने के बाद विजयपत के पास कुछ नहीं बचा था. ऐसे में उन्होंने सोचा की उनका बेटा उनका ख्याल रखेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और गरीबों की तरह जीने को मजबूर कर दिया है.

अंबानी हाउस से भी बड़ा घर है इनका – विजयपत का jk हाउस अंबानी के एंटीलिया से भी बड़ा है. पर आज उनकी ऐसी हालत है की वो उस घर में रह भी नहीं सकते है. उनके परिवार ने उन्हें बिलकुल अकेला छोड़ दिया है. पर आज भी वो कोर्ट में अपने घर वापसी का इन्तजार कर रहे है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button