एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने राहुल गांधी को ‘मोदीलाई’ शब्द पर घेरा, बोलीं- ‘देश को शर्मिंदा…’
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा था कि डिक्शनरी में एक नया शब्द ‘मोदीलाई’ जुड़ गया है जो कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है।
There’s a new word in the English Dictionary. Attached is a snapshot of the entry 🙂 pic.twitter.com/xdBdEUL48r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2019
राहुल के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था। ऐसे में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने भी राहुल के दावे को नकारते हुए कहा कि ‘मोदीलाई’ जैसा कोई शब्द नहीं है।
We can confirm that the image showing the entry ‘Modilie’ is fake and does not exist in any of our Oxford Dictionaries.
— Oxford Languages (@OxLanguages) May 16, 2019
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राहुल के दावे को झूठा करार दिया और लिखा ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज में ‘मोदीलाई’ शब्द की एंट्री दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है, हमारी किसी भी डिक्शनरीज में यह शब्द मौजूद नहीं है।’
इन सबके बीच एक बार फिर अभिनेत्री कोएना मित्रा ने राहुल पर निशाना साधा।अभिनेत्री ने राहुल के इस ट्वीट पर लिखा ‘राहुल गांधी ने ऐसा करके देशवासियों को शर्मिंदगी महसूस करवाई है, उनकी हेकड़ी और मदरसा में पढ़ाई के चलते आज देशवासियों को शर्मिंदा होना पड़ा रहा है।’
We Indians are ashamed of @RahulGandhi 's Arrogance and Madrassa education.
#RahulLie https://t.co/U5rEKVc3t8— Koena Mitra (@koenamitra) May 16, 2019
गौरतलब है कि राहुल ने बीते बुधवार यह ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में ‘मोदीलाई’ शब्द जोड़ा गया है जो लोकप्रिय हो रहा है। राहुल ने ‘मोदीलाई’ नामक जिस शब्द की बात की है उससे जुड़े स्नैपशॉट में भी इसके कई मतलब भी बताए जा रहे हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उनका दावा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के हवाले से नहीं था।