गांजा को लीगल करने के चक्कर में आ गए उदय चोपड़ा मुंबई पुलिस के लपटे में !
उदय चोपड़ा ने हाल में ट्वीट करके कहा था कि भारत को गांजा को वैध कर देना चाहिए क्योंकि यह राजस्व का बड़ा स्रोत है और चिकित्सा क्षेत्र मे भी फायदेमंद हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मुझे लगता है कि भारत को गांजा (Marijuana) वैध कर देना चाहिए. सबसे पहले, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. दूसरा, मुझे लगता है कि यदि इसे वैध कर दिया जाए और इस पर कर लगाया जाए तो यह राजस्व का बड़ा स्रोत हो सकता है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बहुत सारे चिकित्सकीय लाभ हैं!”
https://twitter.com/udaychopra/status/1040211110199263232
दिग्गज फिल्म प्रोडूसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे उदय ने कहा कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इसे वैध करना एक ‘बुद्धिमतापूर्ण कदम’ मानते हैं. इस ट्वीट के बाद उदय चोपड़ा को ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा.
मुंबई पुलिस ने उनके इसी तर्क को लेकर सोमवार को चुटकी ली। जिसमें उन्होंने अक्षय और रजनीकांत की आगामी फिल्म 2.0 के एक सीन का इस्तेमाल किया है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट में एक ‘भोले-भाले’ आदमी और डॉक्टर के बीच बातचीत दिखाई है। जो कुछ ऐसे है-
Simply Naive – Like marijuana, cocaine has medicinal values too?
Doctor – That’s for the specialists in medical science to decide & utilise
Simply Naive – Why not legalise it so that we can self-medicate?
Doctor – pic.twitter.com/d1VxcJAOYT
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 17, 2018
भोला व्यक्ति- मारिजुआना की तरह क्या कोकेन का भी दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है?
डॉक्टर- हां, मगर यह मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं।
भोला व्यक्ति- क्यों ना इसे कानूनी रूप से वैध कर दिया जाए जिससे हम खुद ही उसे दवाई की तरह लेने लगें।
डॉक्टर- यह साइंस की सीमाओं के बाहर की बात है!
And beyond logic too. Healthy debates are the pillars of building a nation. But, don’t forget, quacks often kill a patient! #HoshMeinAao #SayNoToDrugs https://t.co/Do4YQ6WN6c
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 17, 2018