Hindi

Oscar अवार्ड 2017 में चला इन फिल्मी सितारों का जादू जानिए किसने मारी बाज़ी

बेस्ट एक्टर :कैसी एफलिक

मशहूर अमेरिकी एक्टर डायरेक्टर कैसी एफलिक को साल 2016 में आई फिल्म ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए बेस्ट एक्टर इन लीड रोल का अवार्ड मिला ।

बेस्ट एक्ट्रेस : एमा स्टोन

अमेरिकी म्यूज़िकल रोमांटिक फिल्म ला ला ला लैंड की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को  इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल का अवार्ड दिया गया ।

बेस्ट फिल्म: मूनलाइट

एक युवक के जिंदगी के तीन अलग-अलग कहानियों को बयां करती अमेरिकी ड्रामा फिल्म मूनलाइट को  सबसे बेहतरीन फिल्म का अवार्ड दिया गया प्यार, हेल्प और दया को बयां करती इस कहानी नें करोड़ो लोगों का दिल जीत लिया और साल 2017 के सबसे बड़े ऑस्कर अवार्ड का खिताब अपने नाम कर लिया।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : महेरशला अली

साल 2016 की बेस्ट हॉलीवुड फिल्म मूनलाइट में जुआन का किरदार निभाने वाले अफ्रीकन अमेरिकी एक्टर महेरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से नवाज़ा गया ।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसविओला डेविस

 डेनज़ेल वाशिंगटन के निर्देशन में बनी फिल्म Fences में रोज़ ली मैक्शन का किरदार निभाने के लिए Viola को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब दिया गया ।

बेस्ट डायरेक्टर: Damien Chazelle

हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म ‘ला ला लैंड’ के डायरेक्टर Damien Chazelle को बेहतरीन निर्देशक का अवार्ड दिया गया ।

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: Kenneth Lonergan

2016 के बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों में से एक मैनचेस्टर के स्क्रीन प्ले के लिए  Kenneth Lonergan को बेस्ट स्क्रीन प्ले राइटर का अवार्ड मिला ।

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: सिटी ऑफ लाइट्स

 हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म लाला लैंड नें एक और खिताब अपने नाम किया फिल्म के गाने सिटी ऑफ लाइट्स को बेस्ट ओरिजनल सांग का अवार्ड दिया गया ।

बेस्ट फॉरेन फिल्म : द सेल्समैन

ईरानी फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म द सेल्समैन को बेस्ट फॉरेन फिल्म का अवार्ड दिया गया है निर्देशक असगर फरहादी के इस इरानी फिल्म को दर्शकों नें काफी पसंद किया। फिल्म के डायरेक्टर असगर फरहादी इससे पहले The Sepration  के लिए चर्चा में रह चुके हैं।

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: Linus Sandgren

कई कैटेगरी को अपने नाम करने के बाद  फिल्म लालालैंड  बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी का खिताब भी अपने नाम करने में सफल साबित हुई ।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री :‘द व्हाइट हेलमेट्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के अवार्ड से नवाज़ा गया ।

बेस्ट एडिटिंग: John Gilbert

साल 2016 में आई हॉलीवुड फिल्म Hackshaw Ridge के लिए जॉन गिलबर्ट को बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड मिला

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म : जूटोपिया

अमेरिकन थ्रीडी एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म जूटोपिया को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का खिताब हासिल हुआ । इसी के साथ ही ये अमेरिकी फिल्म भी ऑस्कर की कैटेगरी में अपनी जगह बनाने में सफल रही ।

बेस्ट विजुएल इफेक्टस: द जंगल बुक

 साल 2016 में भारत समेत दुनिया भर में अच्छी कमाई करने वाली फिल्म द जंगल बुक को बेस्ट विजुएल इफेक्टस की कैटेगरी में सर्वोच्च सम्मान हासिल हुआ और इस फिल्म को बेस्ट विजूएल इफेक्टस का ऑस्कर अवार्ड मिला

Previous page 1 2
Show More

Related Articles

Back to top button