Hindi

Oops : कैमरे में कैद हो गई बॉलीवुड की ऐसी तस्वीरें, देख किसी को भी आ जाए शर्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री और इस इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारे ऐसे होते हैं जिन पर पूरे देशवासियों की कहें या फिर पूरी दुनिया की नज़र टिकी होती है। इन सितारों के खान-पान से लेकर पहनावे तक पर लोगों की पैनी नजर होती है। इनके स्टाइल फंडे को हर कोई अपनाना चाहता है। लेकिन कई बार बॉलीवुड की ये हस्तियां जब उप्स मोमेंट्स के शिकार होते हैं तो इन्हें तो शर्म आती ही है साथ ही देखने वाले भी शर्मा जाया करते हैं। कुछ ऐसी ही ऊप्स मोमेंट की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। उन्हीं में से कुछ तस्वीरें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसे देख आप भी कह उठेंगे, उप्स।

बॉलीवुड के उप्स मोमेंट –ऊप्स मोमेंटइस तस्वीर में आलिया भट्ट और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि आलिया भट्ट बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं। वरुण धवन ने आलिया को अपने गोद में उठा लिया है। लेकिन आलिया का पारदर्शी सलवार उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार बना गया।ऊप्स मोमेंटअनिल कपूर और अनु मलिक की इस तस्वीर को देखकर कोई भी यही समझेगा कि ये दोनों एक-दूसरे को लिप में किस कर रहे हैं। इस फोटो को देखकर तो ये दोनों खुद भी शर्मा जाए।ऊप्स मोमेंटहो सकता है कि ये तस्वीर आपने पहले भी देखी होगी क्योंकि ये ऐसी तस्वीर है जिसने हर तरफ बवाल मचा दिया था एक प्रोग्राम के दौरान अक्षय कुमार जब अपने पैंट की ज़िप बंद करवाने के लिए पहुंच गए थे पत्नी ट्विंकल के पास। फिर क्या था अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और हर तरफ से इनकी बुराई शुरू हो गई । यकीनन आज भी अक्षय को अपनी इस गलती का पछतावा हो रहा होगा।ऊप्स मोमेंटदीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ की इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका कुछ बताने की कोशिश में हैं, लेकिन सिद्धार्थ एकटक उनके ब्रैस्ट की तरफ ही नजर टिकाए हुए हैं। ऊप्स मोमेंटआमिर खान और राखी सावंत की ये फोटो जो भी देखे बस यही सोचेगा कि आमिर आप ये क्या कर रहे हो ? आपकी कातिल नजरें राखी के चेहरे पर नहीं बल्कि कहीं और ही नजर आ रही है।ऊप्स मोमेंटभाई ये तो आपको अच्छे से याद होगा जब मीका ने राखी को किया था किस, इस किस ने कितना मचाया था बवाल।ऊप्स मोमेंटइस तस्वीर में कैटरीना कैफ तो साफ दिख रही है लेकिन गले मिलने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि किंगफिशर के मालिक के बेटे है। अब आप ही बताइए ऐसे भी कोई गले मिलता है क्या ? इसने तो कैटरीना के कपड़े के अंदर ही हाथ डाल दिए।

भाई बॉलीवुड की इस तरह की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आती है तो देखते ही देखते वायरल हो जाती है। अब आप क्या कहते हैं इन तस्वीरों के बारे में हमें कमेंट कर जरूर बताइए।

Show More

Related Articles

Back to top button