Hindi

हो जाइये तैयार, इस दिन ज़ीरो बनेगा हीरो, आएगा पहला गीत

शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को सामने है और अब फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच नई जानकारी यह आ रही है कि, फिल्म ज़ीरो का पहला गाना जल्द दर्शकों के सामने होगा.

जी हां, इस बात की घोषणा शाहरुख़ खान की प्रोड्क्शन कंपनी द्वारा दिलचस्प अंदाज में की गई है। दरअसल, फिल्म ज़ीरो में शाहरुख़ खान बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

https://twitter.com/BauuaSingh/status/1064733699856568320

ट्विटर पर बउआ सिंह ने दर्शकों के जवाब देते हुए ट्विट किया है कि, मजबूत काम करने में थोड़ा समय लगता है दोस्त। और कौन बोला 19 नवंबर? गाना हमारा है तो हम बताएंगे ना। कर ली है बात हमने डायरेक्टर से, 23 नवंबर को आएगा,इसको रीट्विट करते हुए रेड चिलीज द्वारा लिखा गया है कि, हम आपको इस बारे में बताना चाहते थे लेकिन बउआ सिंह ने पहली ही बता दिया। इस शुक्रवार को पहला गीत आएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button