Hindi

OMG … क्या हॉलीवुड ने चुरा ली इस बॉलीवुड की फिल्म की कहानी. जाने

हमेशा बॉलीवुड पर आरोप लगता है की हिंदी फिल्मो की कई फिल्मे हॉलीवुड से इन्स्पायर रहती है, और ये आरोप काफी हद तक सच भी है कुछ फिल्मो की कहानी चुरायी जाती है तो कुछ फिल्मो का ऑफिसियली रीमेक किया जाता है. मगर ऐसा बहुत कम होता है की किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी हॉलीवुड चुराए.

इससे पहले जब वी मेट, 3 इडियट, द वेडनेसडे, जैसे कुछ फिल्मे हैं जिनसे प्रेरित होकर हॉलीवुड में फिल्में बनी,

अब इसी कटेगरी में एक और फिल्म जुड़ गयी है जिसकी कहानी  पर हॉलीवुड फिल्म बना रहा है. जी हाँ ये फिल्म है 2013 में आई सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी 2.

इस फिल्म से जहाँ इसके कलाकार का करियर बन गया वहीँ इस फिल्म के एक गाने तुम ही हो से अर्जित सिंह रातोंरात सुपर स्टार बन गये.

अब इसी तरह की एक फिल्म हॉलीवुड में आ रही है जिसका नाम है “ए स्टार बोर्न’
इस फिल्म के लीड एक्टर ऑस्कर नोमिनेट ब्रैडली कूपर है ख़ास बात ये है की इस फिल्म को  ब्रैडली कूपर ने ही डायरेक्ट किया है, और इस बड़ी बात ये है की इस फिल्म की हेरोइन है लेडी गागा.

https://twitter.com/ASIBFilm/status/1004749610521415682

लेडी गागा वर्ल्ड फैमस सिंगर है, जो अपने गानों से पूरी दुनिया में धूम मचा चुकी है, इसलिए ये फिल्म की चर्चा दुनिया भर में है, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से फिल्म फेसबुक पर no 1 पर ट्रेंड कर रही है.

 

अब  बात करते हैं की इस फिल्म में और आशिकी 2 में क्या समानता है

https://twitter.com/IStandWithGaga/status/1004402995524767745

दरअसल इस फिल्म की कहानी में भी ब्रैडली कूपर एक बहुत बड़े सिंगर है, और मुलाकात एक नई सिंगर से होती है जो की बहुत अच्छा गाती है, धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार होता है,

https://twitter.com/ASIBFilm/status/1004390562705833985

फिर ब्रैडली लेडी गागा को एक बड़ी सिंगर बनाते हैं आगे क्या ट्विस्ट होता है ये अभी तक ट्रेलर में दिखाया नही गया है. इस फिल्म में आरोही के किरदार में दिख रही हैं लेडी गागा और आरजे के किरदार में दिख रहे हैं ब्रैडली कूपर.

https://twitter.com/ASIBFilm/status/1004770994140004352

मगर इतनी स्टोरी लाइन से आप भी समझ गये होंगे की ये फिल्म कहानी भी आशिकी 2 से मिलती जुलती है.

Show More

Related Articles

Back to top button