Hindi

सलमान खान को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी कम फीस, जानें और सुपरस्टार्स के हाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सितारे हुए हैं जिनमें सबसे अधिक आज के समय में जिन्होंने कामयाबी हासिल की है उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन, रितिक रोशन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन। आज फिल्मों में अभिनय करने के लिए ये सुपरस्टार्स सबसे अधिक फीस लिया करते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्हें फीस के नाम पर इतनी छोटी रकम मिली थी कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि इन सितारों को इतनी कम रकम मिल सकती है। लेकिन ये सच है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन सितारों को फिल्मों में डेब्यू के दौरान कितनी कम फीस मिली थी।

सलमान खानOMG : सलमान खान सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में सलमान की बेहतरीन अदाकारी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए सलमान खान को सिर्फ 31000 रुपए की फीस मिली थी।

अक्षय कुमारOMG : सलमान खान अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत “सौगंध” फिल्म से की थी। आज के समय में अक्षय कुमार हर किसी के लिए प्रेरणादाई बने हुए हैं। उनके अभिनय क्षमता का हर कोई कायल है। लेकिन बता दें कि अपनी पहली फिल्म “सौगंध” के लिए अक्षय कुमार को मात्र 5000 रुपए ही फीस के तौर पर दिए गए थे।

आमिर खानOMG : सलमान खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान जो भी फिल्में करते हैं उसके सुपर हिट होने की गारंटी होती है। आमिर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “कयामत से कयामत तक” से की थी। इस फिल्म में अभिनय करने के लिए फीस के तौर पर आमिर खान को मात्र 11000 रुपए हीं मिले थे।

अमिताभ बच्चनOMG : सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने फिल्म “सात हिंदुस्तानी” से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में अभिनय के लिए मात्र 5000 रुपए ही दिए गए थे।

शाहरुख खानOMG : सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान आज के समय में सबसे अधिक फीस लेने वाले कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैंं। इतना ही नहीं विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल है शाहरुख खान का नाम। आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की पहली कमाई मात्र 50 रुपए थी। उन्हें अपनी पहली फिल्म “दिल आशना है” के लिए सिर्फ 50 रुपए ही दिए गए थे।

अजय देवगनOMG : सलमान खान अजय देवगन की पहली फिल्म थी “फूल और कांटे” बिग बजट वाली फिल्मों में से एक थी अजय देवगन की ये फिल्म। इस फिल्म के हीरो यानी कि अजय देवगन को फिल्म में अभिनय के लिए मात्र 40,000 रुपए ही दिए गए थे।

रितिक रोशनOMG : सलमान खान ऐसे तो फिल्म “कहो ना प्यार है” रितिक रोशन की पहली फिल्म है लेकिन चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर रितिक रोशन ने अपनी पहली अपीयरेंस दी थी। उस किरदार के लिए उन्हें मात्र 100 रुपए ही दिए गए थे।

आखिर वो समय भी तो उनके करियर का शुरुआती दौर हुआ करता था। आज के ये सुपरस्टार तभी सुपरस्टार नहीं एक स्ट्रगलर हुआ करते थे। लेकिन इन अभिनेताओं ने इस बात को साबित कर दिया कि अगर इंसान में हुनर हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा तो यकीनन मंजिल उनके कदम चूमती है।

Show More

Related Articles

Back to top button