Hindi

Omg : सलमान खान की “रेस 3” दुनिया की इस लिस्ट में हुई शामिल, यकीन नहीं होगा आपको

सलमान खान स्टारर फिल्म “रेस 3” जमकर सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है। फिर चाहे अपनी अच्छाइयों के लिए हो या फिर बुराइयों के लिए। आखिर सलमान खान की फिल्म है, सुर्खियां तो बनती है। लेकिन यहां हम फिल्म के जिस सुर्खियों की बात कर रहे हैं वो बॉक्स ऑफिस को लेकर नहीं बल्कि वजह कुछ और ही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही Google ने सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे खराब एक्टर बताया था। तो वहीं उनके फिल्म “रेस 3” को लेकर भी अच्छी खबर नहीं आई। भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई अच्छी कर ली, लेकिन फिल्म की कहानी कि हर तरफ सिर्फ और सिर्फ बुराई हुई। लोगों ने फिल्म को इतना बुरा बताया कि सोशल मीडिया पर खुलेआम लोगों ने सलमान खान से दबंग-3 नहीं बनाने की अपील कर डाली।
 सलमान खान की "रेस 3" भले ही “रेस3” की हर तरफ बुराई हुई लेकिन रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। सलमान खान की “रेस 3” उनकी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें स्थान पर पहुंच चुकी है। बुरी खबर ये है कि सलमान खान की ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे अधिक खराब फिल्म घोषित कर दी गई है।

फिल्म “रेस 3” को बहुत ही ज्यादा नेगेटिव रिव्यूज़ मिले जिसकी वजह से इंटरनेट मूवी डेटाबेस की लिस्ट में सलमान खान स्टारर फिल्म “रेस 3” को दुनिया की सबसे कम रेटेड फिल्मों में शामिल होना पड़ा है। इसका मतलब ये हुआ कि भाईजान कि ये फिल्म विश्वभर की 100 सबसे अधिक खराब फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।
 सलमान खान की "रेस 3" दुनिया भर की सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की ‘रेस 3’ के अलावा भारत की 7 और भी फिल्में शामिल है। जिनमें रामगोपाल वर्मा की फिल्म “आग”, अजय देवगन की फिल्म ‘हिम्मतवाला’, सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘हमशक्ल’, और एडल्ट कॉमेडी फिल्म “क्या कूल हैंं हम 3” के साथ-साथ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “तीस मार खान” और अभिषेक बच्चन की फिल्म “द्रोण” भी इसी लिस्ट में शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button