Hindi

OMG : सलमान खान के इस बड़े ऑफर को ठुकरा दिया बॉबी देओल ने !

सलमान खान का बॉबी देओल के साथ याराना जमकर सुर्खियां बटोरने में लगा है। ताजा जानकारी मिल रही है कि सलमान खान ने फिल्म ‘रेस 3’ के बाद अब अपने जिगरी दोस्त बॉबी देओल को एक बड़ा ऑफर दिया है लेकिन बॉबी देओल ने सलमान खान के इस बड़े ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

दरअसल सलमान खान ने बॉबी देओल को एक ऐसी फिल्म को करने का ऑफर दिया है जिसे सलमान खान को ऑफर किया गया था। लेकिन सलमान खान को ऐसा लगा कि उस किरदार में उनसे ज्यादा बॉबी देओल फिट बैठेंगे इसलिए भाईजान ने अपने जिगरी दोस्त बॉबी देओल को ये फिल्म करने का ऑफर दिया। लेकिन बॉबी देओल फिलहाल कोई भी सोलो फिल्म करने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वो सिर्फ मल्टीस्टारर फिल्में ही करना चाह रहे हैं।

 बॉबी देओल ने ठुकराया सलमान का ऑफर

बता दें कि लंबे समय के बाद अभिनेता बॉबी देओल सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ से अपने बहुत ही अलग अंदाज में कम बैक करने जा रहे हैं। ‘रेस 3’ के बाद फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के लिए भी बॉबी देओल को फाइनल कर लिया गया है। वहीं उनके जिगरी दोस्त सलमान खान बॉबी देओल के लिए फिल्मों की लाइन लगाने में जुटे हैं।

फिलहाल बॉबी देओल किसी भी तरह का कोई रिस्क लेने से बचते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि बॉबी देओल ने सलमान खान के इस बड़े ऑफर को एक्सेप्ट करने से तत्काल मना कर दिया है। वो किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं लेना चाहते हैं।

 बॉबी देओल ने ठुकराया सलमान का ऑफर

हालांकि अभी पूरी तरह से इसे रिजेक्ट नहीं समझा जा रहा है। क्योंकि बॉबी देओल को सलमान खान ने दुबारा से सोचने का मशवरा दिया है। साथ ही सलमान ने ये भी वादा किया है कि इस फिल्म का पूरा दारोमदार वो खुद ही संभालेंगे। यानी कि सलमान खान बॉबी देओल को इस फिल्म को करने के लिए पूरी तरह से मनाने में जुटे हुए हैं। अब देखना होगा कि बॉबी देओल आखिरकार क्या निर्णय लेते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button