Hindi

Omg : गूगल ने सलमान खान को कहा सबसे ‘वर्स्ट एक्टर’

आज के समय में Google ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपके हर सवाल का जवाब चुटकी बजाते मिल जाता है। Google आपकी सभी समस्याओं का समाधान लेकर हर पल तैयार रहता है, लेकिन कई बार Google कई सवालों के जवाब इस तरह दे देता है कि उसे जानकर हर कोई हैरान होने को मजबूर हो जाता है। हालांकि ये अलग बात है कि ये सर्च इंजन कभी किसी को निराश नहीं किया करता है। लेकिन बावजूद इसके इस बार Google ने बॉलीवुड के उस सुपरस्टार को सबसे वर्स्ट एक्टर करार दे दिया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।Salman Khanजब Google से सवाल किया गया कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बेकार अभिनेता कौन है ? तो Google ने जवाब दिया कि, बॉलीवुड का सबसे वर्स्ट एक्टर सलमान खान है। जवाब ने सलमान खान के सभी चाहने वालों को हैरान कर दिया है। लेकिन यकीन मानिए कि Google ने इस सवाल का यही जवाब दिया।
Salman Khanसलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “रेस3” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम कर रही है। महज 2 दिनों में ही सलमान की इस फिल्म ने 65 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है। कमर्शियल लेवल पर इतनी अधिक सफलता पाने के बावजूद बॉलीवुड के सुपरस्टार को Google ने सबसे वर्स्ट एक्टर करार दे दिया है। ये हर किसी के लिए आश्चर्य की बात है।

सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए Google से पूछा गया ये सवाल और Google के द्वारा दिया गया ये जवाब तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button