Hindi

Omg. क्या अर्जुन रामपाल हो गये हैं अपनी बीवी से अलग ?

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिका को शादी किए हुए लगभग  बीस साल से ज्यादा हो गए हैं, दोनों की दो  बेटीयां भी  है जिनका नाम  महिका और मायरा हैं, अर्जुन और मेहर के अलग होने की खबरें कई बार  आती रही हैं

एक बार फिर इसी खबर ने टूल पकड़ा है  खबरों के अनुसार अर्जुन ने घर छोड़ दिया है वे अपनी पत्नी से अलग हो गये हैं  और जल्दी ही वो  अब तलाक भी लेने वाले हैं

इससे पहले  अर्जुन रामपाल और रितिक रोशन की एक्स वाइफ  सुज़ैन खान के अफेयर की खबर ने खूब चर्चा बटोरी थी, तब ये भी माना गया कि  रितिक और सुजैन की तलाक की वजह अर्जुन ही थे,

तब अर्जुन ने  कहा था कि उनका नाम बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है, और उन्होंने कहा कि इस बात में जरा भी सच्चाई नही है |

इन ख़बरों के कारण अर्जुन की शादीशुदा  लाइफ में तूफान ही आ गया था अर्जुन ने किसी तरह अपनी वाइफ को मना लिया था  और बाद में उन्होंने कहा की वो और मेहर एक हैं और कभी अलग नही होंगे, तब दोस्तों और पारवारिक लोगों के समझाने पर किसी तरह उनकी शादी शुदा जिन्दगी को एक और चांस मिल गया था

मगर अब खबर है की फिर से दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ चूका था, पिछले कुछ समय से लगातार झगडे हो रहे थे, जिसके  चलते अब अर्जुन ने घर छोड़ दिया है और दूसरी जगह पर रहे  हैं और तलाक की तैयारी कर रहे हैं दोनों की इस बार अलग होने की असली वजह क्या है ये तो अभी तक किसी को नही मालूम मगर इतना कन्फर्म  है कि अर्जुन अपनी वाइफ से अलग रह रहें हैं

फिलहाल अर्जुन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है

Show More

Related Articles

Back to top button