Hindi

जानिए कौन है दीप सिद्धू? जिस पर किसानों और हिंसा को भड़काने के लग रहे हैं आरोप

रिपब्लिक डे पर दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली में अचानक हिंसा की घटनाएं होने लगीं. जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर उग्र किसानों ने खूब हंगामा किया. किसानों का एक बड़ा धड़ा इन हिंसक घटनाओं का विरोध कर रहा है और इसका आरोप कुछ चुनिंदा लोगों पर लगाया जा रहा है. ऐसे ही किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद दीप सिद्धू ने फेसबुक पर आकर कहा है ‘हमने प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराया लेकिन भारतीय झंडे को नहीं हटाया गया.’

https://www.facebook.com/imdeepsidhu%20/videos/434876944379881

दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ, फिर उन्होंने आगे लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया है.

https://www.facebook.com/imdeepsidhu%20/videos/3969875283044243

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. हालांकि लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने एक ट्वीट करते हुए कहा है ‘मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है.’

Show More

Related Articles

Back to top button