Hindi

न्यूड सीन देने के बाद इस अभिनेत्री को रात-भर रोना पड़ा, कौन है यह अभिनेत्री जाने

‘बैंडिट क्वीन’ इस फिल्म का नाम सुनते ही इस फिल्म के अनेक सीन हमारी आँखों के सामने आ जाते है। इस फिल्म को शेखर कपूर ने फूलनदेवी की जीवन शैली पर बनाया था। यह फिल्म देखने लायक भी है पर इस फिल्म के कुछ सीन बहुत ही अजीब है क्योंकि ऐसा इंसान कर तो सकता है पर ऐसे सीन करने के बाद उन्हें देखना सबसे मुश्किल होता है। ‘बैंडिट क्वीन’ की अभिनेत्री सीमा के अनुसार इस फिल्म में दिए न्यूड सीन को देखकर उन्हें रोना आ जाता था।7

सीमा ने बताया फिल्म के बारे में कुछ ऐसा – हाल ही में भोपाल में आई सीमा ने न्यूज़ वालों को कुछ ऐसा बताया जो हैरान करने वाला था। सीमा ने बताया की इस फिल्म में जो न्यूड सीन दिया था वो मैंने नहीं किसी और ने दिया था। पर जब भी इस सीन को देखती हूँ रोने लग जाती हूँ।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button