Hindi

बेटी अथिया की फिल्म में दखल अंदाजी कर रहे थे सुनील शेट्टी, मेकर्स ने थमा दिया नोटिस

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इन दिनों ‘मोतीचूर चकनाचूर’ की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने सुनील शेट्टी को फिल्म में दखल देने का आरोप लगाते हुए नोटिस थमा दिया.

मेकर्स का कहना है, “फिल्म से जुड़े किसी भी तरह के फैसले लेने की जिम्मेदारी मेकर्स की कंपनी को है। सुनील शेट्टी को फिल्म को लेकर मेकर्स के बीच दखलंदाजी करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा सुनील फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन से लेकर इसके कास्ट, क्रू, टेक्नीकल टीम किसी तरह के बातचीत भी नहीं कर सकते हैं।”

https://www.instagram.com/p/BqSWLRghTb0/

 

मेकर्स द्वारा जारी नोटिस में लिखा है- अगर सुनील शेट्टी इन बातों का ख्याल नहीं रखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है। सुनील शेट्टी का इस मामले पर बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि वो वक्त आने पर अपना पक्ष रखेंगे।

https://www.instagram.com/p/Bp1NyWThXdH/

 

बता दें ‘मोतीचूर चकनाचूर’ को देबा मित्रा हसन डायरेक्टर कर रहे हैं और राजेश और किरण भाटिया फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। अथिया शेट्टी ने सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से 2015 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब तक आथिया बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button