Hindi

इन लड़कियों की खूबसूरत तस्वीरों की हकीकत आपको हैरान कर देगी, जाने

कुछ तस्वीरें ऐसी होती है. जिन्हें देखने पर कुछ और नजर आता है पर जब हम उसे समझने की कोशिश करते है तो बहुत कुछ नजर आता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरों से रूबरू करवाने वाले हैं. दुनिया भर में अनेक ऐसी तस्वीरें मौजूद है जिन्हें समझना बहुत मुश्किल है. आज हम भी आपको ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू करवा रहे हैं जिन्हें समझना आसान है पर उन्हें सच मानना बहुत मुश्किल है. ऐसी तस्वीरें जो आपको बार बार सोचने पर मजबूर कर देगी. इतना ही नहीं आप भी कहोगे की यह कला तो किसी के पास नहीं होती पर इस बंदे के पास कैसे आई.

इजराइल के पेंटर ने किया कमाल – न्युयोर्क में एक इजराइल कलाकार इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. उनकी चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि वो जो भी पेंटिंग बनाते है वो पेंटिंग नहीं लगती है. यह सच है क्योंकि आप निचे जो तस्वीर देखोगे वो पेंटिंग है पर शायद आप विश्वास ना करें. इस पेंटर का नाम YIGAL OZERI है.

किसी कैमरे से ली गई तस्वीर – इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है की इस तस्वीर को किसी ने कैमरे से लिया है. पर सच तो यह है की यह एक पेंटिंग है.

यह पेंटिंग है – शायद आपको यह तस्वीर लगे पर मैं आपको बता दूँ की यह तस्वीर नहीं एक पेंटिंग ही है.

मानो जिन्दा हो – आप यकीं नहीं करोगे पर सच में ब्रश  में इतनी ताकत होती है की मुर्दे को भी जिन्दा किया जा सकता है.

मानो अभी बोलने लगेगी – ऐसा लगता है की यह तस्वीर अभी बोलेगी कुछ पर यह भी सच है की यह एक पेंटिंग है और निर्जीव है.

कला ऐसी की हर कोई हार मान जाए – एक ऐसी कला है इस पेंटर के पास की हर कोई इनके आगे हार मान रहा है.

यकीन तो करना ही पड़ेगा – अब आपको यकीन तो करना ही पड़ेगा क्योंकि यह तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती है.

इस वजह से है सबसे ज्यादा चर्चित – जब किसी के पास ऐसी कला होगी तो चर्चा होना भी वाजिब है.

Show More

Related Articles

Back to top button