Hindi

दुबई के मॉल में अकेले बैठे थे सलमान, आसपास से गुजर रहे थे लोग लेकिन कोई न पहचाना

दबंग सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिसकी फैन फॉलोविंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. बात जब अरब देश की हो तो कहने ही क्या. वहां के देशों में भी बेहद ही कम लोग होंगे जो सलमान खान को नहीं जानते होंगे. ऐसे में बेहद ही कम मौके होते है जब सलमान या बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार पब्लिक प्लेस पर आसानी से घूमता रहे लेकिन कोई उन्हें पहचान ना पाए. लेकिन दुबई एक मॉल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

https://www.instagram.com/p/BlPYGvEne2c/?utm_source=ig_embed

दरअसल एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे दिखाई दे रहा है कि सलमान अपने बॉडीगार्डस के साथ दुबई एक पॉश मॉल में पहुंचे हैं. जिसके बाद लॉबी में मौजूद चेयर पर जाकर वो आराम से बैठ गए. उनके साथ आए बॉडीगार्ड भी थोड़ा यहां वहां हो लिए. सलमान आराम से चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन आसपास से गुजर रहे लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

ये चोंकाने वाली बात है की सलमान खान को कोई पहचान नही पाया, अभी तक ये साफ़ नही हो पाया की सलमान खान मॉल में क्या कर रहे थे, शायद वो अपने लिए शोपिंग कर रहे थे. लेकिन एक तरह से ये भी बहुत अच्छा है क्योंकि जो व्यक्ति रोज भीड़ से घिरा हुआ हो उसे पब्लिक प्लेस पर कुछ समय अकेले बिताने को मिले.

Show More

Related Articles

Back to top button