Hindi

निया शर्मा को मिला ऑफर, विक्रम भट्ट की वेब सीरिज में आएगी नजर

बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों को पछाड़कर एशिया की तीन टॉप सबसे सेक्सी औरतों में से एक बनने वाली निया शर्मा आये दिन कुछ ख़ास कर रही है। निया शर्मा इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर है पर निया ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को अपनी तरफ बहुत आकर्षित किया है। निया की एक्टिंग हम ‘जमाई राज’ में देख चुके है। इससे पहले भी वो ‘एक हजारों में मेरी बहना’ में भी काम कर चुकी है।

ऐश्वर्या से कैटरिना तक को पछाड़ा है निया ने – दिल्ली की इस लड़की ने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ा मुकाम प्राप्त कर लिया है। एशिया की टॉप तीन सेक्सी औरतों में सुमार होने के बाद निया शर्मा ने सभी को हैरान कर दिया है। टीवी की दुनिया से अपना कैरियर शुरू करने वाली निया बहुत जल्द फिल्मों में भी नजर आ सकती है।

विक्रम भट्ट की वेब सीरिज में नजर आएगी – जिसका इंतजार निया के फैन्स को था वो इंतजार अब खत्म होने वाला है। हाल ही में निया शर्मा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर वेब सीरिज के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है की विक्रम भट्ट की वेब सीरिज में नजर आने के बाद निया का एक नया सफर शुरू हो जाएगा।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button