Hindi

जिस एक्ट्रेस को  केएल राहुल की गर्ल फ्रेंड कहा जा रहा था उसी ने कह दिया ‘भाई’

आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल का नाम पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से जोड़ा जा रहा है. खबर थी कि फिल्म मुन्ना माइकल फेम एक्ट्रेस निधी अग्रवाल और क्रिकेटर केएल राहुल एक दूसरे के साथ डेट पर गए. दोनों रेस्त्रां में साथ लंच करते देखे गए. यही नहीं, एक्ट्रेस मैच देखने स्टेडियम भी गई थी और क्रिकेटर को चियर-अप करते भी देखी गई है.

लेकिन निधि अग्रवाल के एक पोस्ट ने दोनों की अफेयर की खबरों पर विराम लगा दिया है. निधि ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने राहुल को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ऑल द बेस्ट ब्रो.

निधि के इस पोस्ट के बाद से ही लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हालांकि निधि के चीयरअप के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा

इससे पहले केएल राहुल ने भी टेलीविजन शो के माध्मय से अपने और निधि के संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं बता दें कि निधि पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं, उन्होंने टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर नहीं छोड़ पाई

इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है निधी अग्रवाल भी इन दिनों लंदन में अपनी दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मौजूद हैं। इसी दौरान दोनों को साथ देखा गया था जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी

Show More

Related Articles

Back to top button