Hindi

सिर्फ 4 दिन में टूट गई 55 साल के सुपरस्टार की चौथी शादी

हॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार निकोलस केज (Nicolas Cage) की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में हुई उनकी शादी मुश्किल में फंस गई है. निकोलस ने कुछ दिनों पहले ही मेकअप आर्टिस्ट एरिका कोइक बाद (Erika Koike) से शादी की थी. वहीं शादी के कुछ ही बाद ही चौंकाने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि महज 4 दिनों दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस इस हैरानी कर देने वाले फैसले का कारण पूछ रहे हैं.

इतनी जल्दी शादी तोड़ने की खबरों पर अभी तक निकोलस और एरिका में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 55 वर्षीय निकोलस केज ने बुधवार को शादी कैंसिल करने की अपील डाल दी है. बताया रहा है कि दोनों ने शनिवार को मैरिज सर्टिफिकेट के लिए एप्लाई किया था और उसी दिन उन्हें लाइसेंस भी मिल गया था.

हालांकि 4 दिनों में तलाक की अर्जी पर इन दोनों के प्रतिनिधियों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. निकोलस और एरिका ने इससे पहले अपने रिलेशनशिप को भी काफी सीक्रेट ही रखा था. शादी से पहले दोनों कई बार साथ में जरूर दिए लेकिन कभी खुलकर सामने नहीं आए. वहीं शादी के बाद अपने रिश्ते को खुलकर कबूल किया तो 4 दिन में ही ये हाल हो गया.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker