Hindi

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये खास मेसेज

ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 4 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटेल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इस पार्टी में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रियंका चोपड़ा ने अब पीएम के लिए एक खास मेसेज सभी के साथ शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BrAEKx1Hh6t/?utm_source=ig_embed

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर रिसेप्शन के दौरान की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी से बात करती दिख रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए पार्टी में आने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद। आपके दयालु शब्दों और आशीर्वाद के हम आभारी है।’

https://www.instagram.com/p/BrABGdtl7R7/?utm_source=ig_embed

 

इससे पहले पीएम मोदी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निक और प्रियंका की फोटो शेयर की थी। प्रधानमंत्री ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा था, ‘प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आप दोनों को शादी की बधाई। आपको सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं।’

Show More

Related Articles

Back to top button