Hindi

निक जोनस ने बताया की प्रियंका चोपड़ा को पहली बार कब किया था किस

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ऑफिशली पति-पत्नी बन चुके हैं। इसी बीच इंटरनेट पर उनसे जुड़ी तस्वीरों और खबरों की भरमार है। ऐसे में निक का यह खुलासा भी सामने आ रहा है कि उन्होंने प्रियंका को पहली बार कब किस किया था.

एक मैग्जीन के साथ उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में निक ने यह राज खोला कि उन्होंने प्रियंका को पहली बार किस कब किया था। निक ने बताया कि उन्होंने पेनिनसुला के बेबर्ली हिल्स में प्रियंका के घर की बाल्कनी में पहली बार उनको किस किया था।


इस इंटरव्यू में प्रियंका उनसे एक्साइटेड होकर पूछती हैं कि क्या निक को याद है कि फर्स्ट डेट के दौरान उन्होंने क्या पहना था। निक इस पर तुरंत जवाब देते हैं, ‘ब्लू जींस, वाइट टैंक टॉप, ब्लैक लेदर जैकेट, बीच से मांग निकाली थी और रेड लिपस्टिक लगाई थी।’ सच में मानना पड़ेगा कि निक जैसा लाइफ पार्टनर पाना वाकई खुशकिस्मती की बात है।

Show More

Related Articles

Back to top button