Hindi

पूनम पांडे के साथ बोल्ड सीन्स पर बोले शक्ति कपूर, ‘उसके साथ खूब मजा आया’

फिल्म ‘नशा’ से चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे बड़े पर्दे पर ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ के साथ वापसी करने जा रही हैं। इसमें वह अपने से बड़ी उम्र के प्रेमी की भूमिका निभा रहे अभिनेता शक्ति कपूर के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/BoiwZ2XFr2I/?taken-by=ipoonampandey

फिल्म में बोल्ड सीन्स के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, “जब आप फिल्म देखेंगे, तो बोल्ड दृश्य पहचान में नहीं आएंगे. इन दृश्यों में कोई अश्लीलता नहीं है, जो कि अपने आप में हाईलाइट हो. इसके ट्रेलर में भी कोई अश्लीलता नहीं है. कोई नहीं कह सकता कि इसमें अश्लीलता है.

https://www.instagram.com/p/BoErM9dFKwx/?taken-by=ipoonampandey

आपको यह भी अहसास नहीं होगा कि फिल्म में इन्हें कब दिखाया गया”

https://www.instagram.com/p/BnS5X6jFn9p/?taken-by=ipoonampandey

शक्ति कपूर ने पूनम पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म उनसे संबंधित है.

https://www.instagram.com/p/BlnpWM6lWet/?taken-by=ipoonampandey

उन्होंने कहा, “मैंने पूनम पांडे के साथ बेहतरीन वक्त बिताया। वह पेशेवर हैं। कलाकार होने के नाते फिल्म में उनके शानदार काम को देखकर हैरान था। इस फिल्म की रिलीज के बाद यह फिल्म पूनम को एक बड़ा स्टार बना सकती है। फिल्म पूनम से संबंधित है।”

https://www.instagram.com/p/Bnv93W9n7eK/?taken-by=ipoonampandey

जगबीर दहिया द्वारा निर्मित और सूर्य एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म में पूनम पांडे और शक्ति कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 26 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button