Hindi

‘जॉनी डेप’ के जैक स्पैरो वाले दमदार लुक में क्यों नजर आए सैफ अली खान

हाल ही में सैफ अली खान हॉलिवुड ऐक्टर जॉनी डेप के लुक में नजर आए और उनका यह लुक किसी हॉलिवुड फिल्म का नहीं बल्कि अगली बॉलिवुड फिल्म ‘हंटर’ से बाहर आया है.

बता दें कि नवदीप सिंह की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हंटर’ की राजस्थान शेड्यूल की शूटिंग इस साल के शुरुआत में खत्म होने के बाद अब सैफ अली इसकी आगे की शूटिंग मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सैफ नागा साधु की भूमिका में नजर आनेवाले हैं.

 

सोमवार सुबह 48 साल के सैफ सेट पर अपने कैरक्टर में पूरी तरह से डूबे दिखे.काजल से भरी आंखें, लंबे बालों और सिर पर बंधा कपड़ा, बढ़ी हुई दाढ़ी, बूट और अलग तरह के लिबास…उन्हें इस अंदाज़ में देखकर साफ लग रहा कि सैफ इस बार पूरी तैयारी में हैं और कइयों को कॉम्पिटिशन दे सकते हैं. उनका यह लुक बहुत कुछ हॉलिवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन’ के जैक स्पैरो यानी जॉनी डेप को फॉलो करता हुआ नजर आ रहा.

मिरर को मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ ने सुबह 9 बजे इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है देर शाम तक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे. बताया गया है कि फिल्म के आगे के शेड्यूल के लिए स्टूडियो में ही राजस्थान का सेट तैयार किया गया है और फिलहाल सैफ ऐक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में लगे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button