‘उड़ता पंजाब’ में 100 कट लगाने वाले पहलाज निहलानी की फिल्म रंगीला राजा पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट, हाई कोर्ट पहुंचे
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अपनी आगामी फिल्म रंगीला राजा में लगे 20 कट से काफी नाराज हैं. निहलानी खुद उड़ता पंजाब पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए बेरहमी से कैंची चलाने के लिए काफी विवादों में रहे थे.अब अपनी फिल्म पर लगे कट के बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
My film was reviewed 40 days after applying. I was going to release my film on Nov 8. Thugs of Hindostan had applied 20 days after me. Prasoon Joshi&Aamir Khan are good friends, so they were given preference. The cuts suggested for my film violate CBFC guidelines: Pahlaj Nihalani pic.twitter.com/5FcfYsEUwN
— ANI (@ANI) November 5, 2018
पहलाज निहलानी ने पूर्व में बी ग्रेड फिल्में भी की हैं और सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा था. रंगीला राजा पर सेंसर की कैंची चलाने पर एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म पर जिस तरह से सेंसर बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है, वह निराशाजनक है. मैं ऐसी फिल्में नहीं करता हूं जिन पर सेंसर को आपत्ति हो.
https://twitter.com/Miss_Kadyan/status/1059442008333434880
https://twitter.com/phylosophic_/status/1059512974585421824
हा हा Pahlaj Nihalani
खुद जब उड़ता पंजाब को रोक रहा था तब ये नहीं सोचा था ना— आन्दोलनजीवी, आत्मनिर्भर, फेंकू, फ़कीर (@Global_Indian20) November 5, 2018
बता दें कि ‘रंगीला राजा’ के साथ 25 सालों के बाद गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है। इस फिल्म को पहले तो सेंसर बोर्ड में 40 से अधिक दिनों तक लटकाया गया, जिस पर भी निहलानी ने दुश्मनी निकालने की बात कही थी। पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि आमिर खान और प्रसून जोशी मित्र हैं, इसलिए ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को सेंसर बोर्ड ने तुरंत पास कर दिया।