न्यूजीलैंड मस्जिद हमले की बॉलीवुड सिलेब्रिटिज ने की निंदा, किए ऐसे ट्वीट
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को बंदूकधारियों ने दो मस्जिदों पर हमला कर 49 लोगों को मौत को घाट उतार दिया और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद से 9 भारतीय भी लापता हैं। इस घटना ने भारत को भी हिलकर रख दिया.
बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों ने न्यूजीलैंड के इस नरसंहार की जमकर निंदा की है। कई कलाकारों ने ट्विटर के जरिए इस पर प्रतिक्रिया दी।
https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1106404004798570496
अभिनेत्री गौहर खान ने इस घटना पर ट्वीट किया- ‘उसका नाम जाने बगैर उसको आतंकवादी न बोलें। वह एक क्रिमिनल है जिसने मस्जिद में नमाज अदा कर रहे मुसलमानों की हत्या की। अगर उसका नाम अली या फिर ऐसा कुछ होता है तो उसको आतंकवादी कह सकते हैं।’
PM of #NewZealand #JacindaArdern visits the friends and families of the #ChristChurch terrorist attack the day after. Look at the humility and concern. “Immigrants who chose NZ as their home are us.the perpetrator who has committed this violence against us is not” #Respect pic.twitter.com/4MEdu5JGKC
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 16, 2019
वहीं फिल्म ‘टोटल धमाल’ में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों के जीतने वाले कलाकार जावेद जाफरी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की घायलों के परिजनों से मिलते हुए की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘कल हुए आतंकी हमले में घायल परिजनों से मुलाकात करतीं न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न देखिए इंसानियत और चिंता। ये वह शरणार्थी हैं जिन्होंने हमारी तरह न्यूजीलैंड को चुना।’
A small request to people all over not to post the video of the attack on any social media,that’s exactly what he wants. It’s a sad day not just for the people who are directly affected but for all humanity. #prayfornewzeland #prayforpeace #NewZealandShooting
— Rannvijay Singha (@rannvijaysingha) March 15, 2019
जावेद जाफरी और गौहर खान के अलावा ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ के होस्ट और एक्टर रणविजय सिंह ने भी इस आतंकी घटना की निंदा की और सोशल मीडिया पर लिखा- ‘न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर के मस्जिद में हुए आतंकी हमले में मारे गए 49 लोगों के बारे में जानकार काफी दुख हुआ। घायलों- मृतकों के परिवार और दोस्तों के लिए संवेदना।’
आपको बता दें न्यूजीलैंड की इस वारदात को अंजाम देने वाले एक हमलावर की पहचान ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के रूप में हुई है, जो अति दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित है। इस हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए जो जुमे की नमाज के लिए क्राइस्टचर्च की मस्जिद पहुंचे हुए थे।