कौन है वह आदमी, जिसने न्यूज़ीलैंड की मस्जिदों में हमला किया, फेसबुक पर लाइव था हमलावर
न्यूजीलैंड का क्राइस्टचर्च शहर शुक्रवार सुबह उस वक्त दहल उठा जब यहां की दो मस्जिद में कुछ बंदूकधारियों ने फायरिंग कर दी. यह फायरिंग उस वक्त हुई जब 300 से ज्यादा लोग यहां नमाज अदा करने के लिए आए थे. न्यूजीलैंड की लोकल मीडिया के मुताबिक, अब तक लोगों की मौत हो चुकी है.
https://twitter.com/MomentsIndia/status/1106472813173432320
जिस वक्त फायरिंग हो रही थी उस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अलनूर मस्जिद के अंदर मौजूद थे.
जानिए कौन है कथित हमलावर?
https://twitter.com/irwinbeatty/status/1106492858230435842
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्जिदों में फायरिंग के आरोपी बंदूकधारी ने 17 मिनट तक लाइव वीडियो बनाया. बंदूकधारी हमलावर की पहचान ब्रेंटन टैरंट के रूप में हुई है. 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. लोगों ने बताया कि हमलवार ने पहले डीन एवेन्यू में अल नूर मस्जिद के पास अपनी कार पार्क की. फिर बंदूक निकाली. और मस्जिद में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. बताया जा रहा है कि वो आर्मी ड्रेस में था. उसने करीब दो मैगजीन फायरिंग की. उसकी गाड़ी में कई और हथियार पड़े हुए थे.
I strongly condemn the horrific terrorist attack on Mosque in New Zealand during Friday prayers killing 40 people. I always belief that terrorism doesn’t have a religion. We must not allow these criminals to divided us! My thoughts and prayers are with the whole of New Zealand. pic.twitter.com/Jz4U38XTma
— Yanks Sawo (@yanks71) March 15, 2019
बोला, मैं मुस्लिमों से नफरत नहीं करता
न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक हमले से पहले उसने 74 पन्नों का एक मेनिफेस्टो भी जारी किया था. इस मेनिफेस्टो में हमलावर ने लिखा, ‘मैं मुस्लिमों से नफरत नहीं करता हूं, लेकिन उन मुस्लिमों से नफरत करता हूं, जो हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.’