Hindi

सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे : अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव-2019 के प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, जिसमें अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नरेंद्र मोदी की आम चुनाव में जीत की चाहत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया है- ‘पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।

 

वहीं, एक अन्य ट्वीट में आम अादमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा है-‘इसकी जांच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है।’

 

यह ट्वीट उन्होंने AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के ट्वीट के जवाब में किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘अगर मोदी चुनाव जीत गये तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे, ईद मनाई जायेगी, क्या इमरान खान ने मोदी को चुनाव जिताने के लिए पुलवामा की घटना कराई? पुलवामा घटना के बाद भी मोदी ने पाकिस्तान डे पर बधाई देकर इमरान से क्या समझौता किया?’

 

यहां पर बता दें कि अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल सवालिया लहजे में पूछा है- आखिर क्यों पाकिस्तान चाहता है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर भी सवाल उठाया है।

 

गौरतलब है कि विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- ‘अगर भारत में भारतीय जनताा पार्टी (Bhartya Janta Party) की फिर सरकार बनी तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button