Hindi

25 दिन बाद हो रही है गणेश गायतोंडे की वापसी, ‘सैक्रेड गेम्स सीजन 2’ को लेकर आई ये बड़ी खबर…

क्राइम सस्पेंस थ्रिलर सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. 2018 में रिलीज हुए सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 को फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. उनका ये इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इसमें कुब्रा सैत , जितेंद्र जोशी, जतिन सरन  और राधिका आप्टे  नजर आ रहें हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस तस्वीर में बेबी फिल्टर का इस्तेमाल किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा है, ’25 दिन में स्कूल शुरू होने वाला है.’

https://www.instagram.com/p/BxrzLrvnS8t/?utm_source=ig_embed

2018 में आए सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, ऐसे में नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका सीजन 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है.

https://www.instagram.com/p/BxRn4iUA5HL/

 

बता दें इस बार सैक्रेड गेम्स की स्टारकास्ट में भी बदलाव किया गया है. इस सीजन में कल्कि केकला (Kalki Koechlin) और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी नजर आने वाले हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button