Hindi

#MeToo अपनी बेगुनाही साबित करने के बाबजूद भी, नेटफ्लिक्स ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के राइटर वरुण ग्रोवर को सीरीज से हटाया

#MeToo अभियान ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। इस अभियान का असर फिल्मों के काम और लोगों के करियर पर भी पड़ने लगा है. यही वजह है कि अमेरिकी मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपनी चर्चित हिंदी वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन के लेखक वरुण ग्रोवर को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि दूसरे सीजन की कुछ कड़ियों पर भले ही वरुण ने काम किया हो, लेकिन उन्होंने इस कहानी में को-राइटर का क्रेडिट नहीं मिलेगा

नेटफ्लिक्स से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपनी की सख्त पॉलिसी है कि वह ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करती जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। गौरतलब है कि वरुण पर #MeToo अभियान में जब आरोप लगे तभी तय हो गया था कि उनकी इस वेब सीरीज से विदाई हो जाएगी हॉलीवुड में भी नेटफ्लिक्स ने केविन स्पाइसी जैसे बड़े स्टार को लेकर ऐसा ही सख्त कदम उठाया था.

https://twitter.com/varungrover/status/1052039581447536641

सूत्रों के मुताबिक इस कैंपेन के विवाद में अनुराग कश्यप की खत्म कर दी गई कंपनी फैंटम के सदस्यों के साथ वरुण का नाम आने के बाद नेटफ्लिक्स ने गंभीरता से विचार किया कि क्या उसे ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन बनाना चाहिए। काफी बहस के बाद अंत में निर्णय हुआ कि एक लोकप्रिय सीरीज को बीच में नहीं छोड़ा जा सकता लेकिन उससे जुड़े दागी लोगों से दूरी बनाई जा सकती है.

आपको बता दें कि वरुण पर सोशल मीडिया में एक गुमनाम महिला ने वर्षों पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि वरुण ने विस्तार से जवाब देकर इसका खंडन किया है। अनुराग कश्यप ने भी कहा है कि वह वरुण पर लगे आरोपों को सच नहीं मान सकते। वहीं गौरतलब है कि बीते दिनों सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। इसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.


उल्लेखनीय है कि ‘सेक्रेड गेम्स’ भारत में बनी नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सैफ अली खान इसमें मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। दूसरे सीजन की शूटिंग नवंबर से होनी थी परंतु #MeToo अभियान के बाद हुई हलचलों के कारण इसे दिसंबर से शूट किया जाएगा। मसान के निर्देशक नीरज घेवन और अनुराग कश्यप इसे डायरेक्ट करेंगे जबकि पूरा प्रोजेक्ट विक्रमादित्य मोटवानी की देखरेख में यह तैयार होगा।

Related Articles

Back to top button