जाने कैसे आप Netflix का 800 रुपये वाला प्लान 200 रुपये में खरीद सकते हैं
जब से सक्रेड गेम्स हिट हुआ है तब से इंडिया में नेटफ्लिक्स की डिमांड बढ़ गयी है, हालाँकि ये इंडिया में काफी सालों से है मगर पहले इसे सर कुछ चुनिंदा लोग ही देखते थे मगर अब ये आम आदमी की पंसद बन गया है, क्यूंकि इंडिया में जिओ के आने के बाद नेट पैक सस्ते हो गए हैं जिससे ऑनलाइन प्रोग्राम देखने का चलन बढ़ गया है, लोग इंडियन टीवी चैनल से पक गए हैं, इसलिए आज कल यूथ डिजिटल मीडिया की और मुड़ गया है, डिजिटल में नेटफ्लिक्स ही सबकी पहली पसंद है क्यूंकि इसके प्रोग्राम का लेवल बाकी ऑनलाइन चैनल से आगे हैं.
भारत में एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स के फुल प्रीमियम प्लान की कीमत 800 रुपये है. लेकिन हम आपको यहां बताने जा रहे है कि कैसे आप इस प्लान को 200 रुपये में खरीद सकते हैं.
नेटफ्लिक्स के भारत में तीन प्लान्स मौजूद हैं. ये प्लान्स बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम हैं. इनकी कीमत क्रमश: 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये है. हमारी समझ से 800 रुपये वाला प्लान ज्यादा बेहतर है और आप इसे 200 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे ऐसे समझते हैं कि 500 रुपये वाले में केवल एक स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स ऐक्सेस किया जा सकता है. वहीं 650 रुपये वाले प्लान में स्क्रीन की संख्या 2 है, लेकिन 800 रुपये वाले प्लान स्क्रीन की संख्या 4 है.
जब आप 800 रुपये वाला प्लान खरीदेंगे तो आप नेटफ्लिक्स का अकाउंट तीन और दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं. यानी आप चाहें तो 800 रुपये वाले प्लान की कीमत को आपस में बांट सकते हैं. इस तरह एक व्यक्ति (800/4 = 200) को इस प्लान के लिए केवल 200 रुपये देने होंगे. कुल मिलाकर चार व्यक्ति मिलकर ये 800 रुपये का प्लान वाला एक महीने के लिए खरीद पाएंगे.
800 रुपये वाले प्लान की एक खूबी ये भी है कि इसमें आपको अल्ट्रा HD वीडियो देखने का भी ऑप्शन मिलेगा. अल्ट्रा HD का बाकी दोनों प्लान में नहीं दिया जाता है. दूसरी तरफ 500 रुपये वाले की बात करें तो इसमें एक स्क्रीन का ही ऑप्शन मिलता है, यानी आपको पूरे 500 रुपये लगाकर इस प्लान को खरीदना होगा.
इसके बाद अगर 650 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 2 स्क्रीन का ऑप्शन का मिलता है. यानी इसे आप एक और दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं. यानी एक व्यक्ति को इस प्लान के लिए (650/2 = 325) 325 रुपये देना होगा. इस तरह दो व्यक्ति मिलकर इस 650 रुपये वाले प्लान को एक महीने के लिए खरीद सकते हैं.