Hindi

हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने पहली बार बयां किया अपना दर्द, इंडियन आइडल के सेट पर ही रो पड़ीं

नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों से ज्यादा रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं । पिछले 4 साल से नेहा एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं । हाल ही में उनका हिमांश से ब्रेकअप हो गया । नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हिमांश और अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं ।

हिमांश और नेहा ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। ब्रेकअप के 4 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। नेहा ने पोस्ट में लिखा, ‘हां, मुझे पता है कि मैं सेलिब्रिटी हूं । मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी हूं। आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं ।’

वो आगे लिखती हैं, ‘मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं । खैर सब कुछ गंवा कर होश में अब आए तो क्या किया । आज कुछ ज्यादा ही टूट गई। इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई । मैंने अपना सबकुछ दिया और बदले में मिला… ।’

‘मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला। मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे। लोग मुझे जज करेंगे। पता नहीं लोग क्या बोलेंगे। कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं। लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है।’

खबरों की मानें तो नेहा रियलटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़ीं। 13 दिसंबर को शो की शूटिंग कर रही थीं। जब एक प्रतियोगी ने इमोशनल गाना गाया तो वे अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगीं । यहां तक कि जब वे सेट पर पहुंची थीं तब भी वे ठीक नहीं थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button