Hindi

हिमांश से ब्रेकअप का असर अब लाइव कॉन्सर्ट में फूट-फूट कर रोईं नेहा कक्कड़, शो के दौरान निकलते रहे आंसू

हिमाशं कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। नेहा कक्कड़  सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद बता चुकी हैं कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं। हालांकि नेहा ने अपने आप को काफी हद तक संभाल लिया है और अपने काम पर इसका असर बिल्कुल भी न पड़े इसकी कोशिश कर रही हैं.

इस बीच नेहा कक्कड़ का लाइव कॉन्सर्ट का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शो के दौरान फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं।

नेहा कक्कड़  के लाइव कॉन्सर्ट का बीते साल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक शख्स ने यूट्यूब पर शेयर किया है। यह लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो अहमदाबाद का है। कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़  ने वहां पर मौजूद दर्शकों से बातचीत की। नेहा कक्कड़ ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आज मैं उन लोगों के लिए गाना गाऊंगी जिनका दिल टूट चुका है। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने ‘माही वे’ गाना शुरू किया। इस गाने को जैसे ही नेहा ने गाना शुरू किया उनकी आंखें भर आईं।

नेहा ने शो की शुरुआत में वहां मौजूद दर्शकों से कहा आप में से किसी न किसी का तो दिल टूटा होगा। आज मैं उन्हीं लोगों के लिए गाना गाऊंगी। इसके बाद नेहा कक्कड़ गाना गाना शुरू कर देती हैं लेकिन जैसी की नेहा गाना शुरू करती है तो उनकी आंख से आंसू बहने लगते हैं। नेहा अपने आपको संभालने की बहुत कोशिश करती हैं लेकिन आंसू उनकी आंख से थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शो के दौरान मौजूद दर्शकों ने नेहा का उत्साह बढा़ने की भरपूर कोशिश करते वीडियो में दिखे।

 

इससे पहले नेहा कक्कड़ का एक और वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो उस वक्त का है जब नेहा का हिमांश से ब्रेकअप हुए कुछ वक्त ही बीता था। यह वाकया इंडियन आइडल सीजन 10 के दौरान का था। हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा इतनी टूट गई कि ‘इंडियन आइडल’ शो के दौरान ही फूट फूटकर रोने लगी थीं। नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button