Hindi

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की छोटी ‘नायरा’ अब दिखने लगी है ऐसी, देखें तस्वीरें

स्टार प्लस का एक सीरियल जिसने सभी के दिल में ख़ास जगह बना ली है. इस सीरियल का नाम है ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ . इस सीरियल में अनेक ऐसे किरदार है जिन्हें हम सीरियल के नाम से जानने पहचानने लगे है, जबकि रियल में इनका क्या नाम है यह हम आज भी नहीं जानते हैं. खैर आज हम आपको इस शो में काम करने वाली नायरा नाम की उस छोटी सी लड़की को दिखाने वाले है, जो शो में तो बहुत छोटी नजर आती थी पर असल में वो कुछ ऐसी नजर आने लग गई है.

अक्षरा और नैतिक की बेटी – अक्षरा और नैतिक की बेटी के रूप में एक छोटी सी लड़की नायरा इस शो में अक्सर नजर आती थी. कभी कभी नायरा का गुस्सा होना सभी को अच्छा लगता था तो कभी उसकी प्यारी सी एक्टिंग वो छोटी सी गुडिया रियल लाइफ में अब बहुत  बड़ी हो चुकी है.

नायर नहीं अशनूर कौर है इनका नाम – हालांकि आज भी इन्हें लोग नायरा के नाम से जानते हैं पर इनका असली नाम अशनूर कौर है. और अब यह छोटी बच्ची नहीं रही कुछ इस तरह नजर आने लगी है.

दिखती है बहुत हॉट – नायरा सीरियल में तो बहुत क्यूट नजर आती थी पर अब वो क्यूट ही नहीं हॉट भी नजर आती है.

10 साल के गैप ने निकला शो से – ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ इस शो ने एक साथ 10 साल का गैप लिया था. जिसकी वजह से नायरा यानि अशनूर कौर को इस शो से बाहर होना पड़ा था.

2004 में हुआ था जन्म – अशनूर का जन्म 2004 में दिल्ली में हुआ था. अब वो 13 साल की हो गई है.

अनेक टीवी शो में काम कर चुकी है – अशनूर बहुत से टीवी सीरियल में काम कर चुकी है, जैसे झांसी की रानी, शोभा सोमनाथ की, बड़े अच्छे लगते हो . देवों के देव महादेव जैसे शो में भी काम कर चुकी है.

Show More

Related Articles

Back to top button