Hindi

‘मंटो’ की स्क्रीनिंग में मेहमान करते रहे इंतजार, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे RSS के इवेंट में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मंटो’ के प्रीमियर इवेंट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम को तवज्जो दी. दिल्ली में आरएसएस का इवेंट था. सोमवार शाम को मुंबई में मंटो का प्रीमियर रखा गया था.

एक ही दिन दोनों कार्यक्रम होने की वजह से नवाज सबसे पहले संघ के कार्यक्रम में पहुंचे. नवाज काफी देर तक संघ के कार्यक्रम में थे. इस दौरान उन्हें संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठे देखा गया.

नवाज, संघ के इवेंट में शामिल होने के बाद मुंबई निकल गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएसएस के इवेंट में पहुंचने की वजह से नवाज अपनी फिल्म “मंटो” के प्रीमियर पर थोड़ा लेट पहुंचे. कई मेहमान उनका इंतजार ही करते रह गए. बता दें कि मंटों मशहूर लेखक-पत्रकार सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म है.

इसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है. दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल में सराहना पाने के बाद 21 सितंबर को इसे भारत में रिलीज किया जा रहा है. नवाज, एक और बायोपिक में हिंदुत्ववादी नेता बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button