Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ”कुछ सुपरस्टार्स की बेकार फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती हैं..”

नवाजुद्दीन सिद्दिकी से हाल ही में एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि वह किस फिल्म हिस्सा बनना ज्यादा पसंद करेंगे। ऐसी फिल्में जो तारीफ बटोरती हो या जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती हो. तो नवाज ने कहा, मेरी फिल्में कुछ ऐसे लोग देंखे जो सिनेमा को जानते हैं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. वर्ना आजकल तो सुपरस्टार्स की बेकार सी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो जाती है.

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, जो फिल्म को समझते हैं, उनकी तारीफ मायने रखती है. आजकल स्टार्स की बेकार फिल्में भी सुपरहिट हो जाती है क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जो सिर्फ सिनेमा देखने जाते हैं लेकिन उन्हें फिल्म की कोई समझ नहीं है.

एक्टर ने आगे कहा, ज्यादातर लोग थियेटर से बाहर निकलते ही भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या देखा था। लेकिन फिल्म हिट हो जाती है। लेकिन यदि सिर्फ दो ऐसे व्यक्ति भी मेरी फिल्म की सराहना कर देंगे, जिन्हें इसकी समझ हो तो मुझे खुशी होगी। बहरहाल, नवाजुद्दीन जल्द ही बालठाकरे बॉयोपिक और मंटो बॉयोपिक में नजर आने वाले हैं। जो कि 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है

Show More

Related Articles

Back to top button