Hindi

जया प्रदा पर एसपी नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने हाल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ऐक्ट्रेस और नेत्री जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिरोज खान को नोटिस भेजा है.

बता दें कि जया प्रदा बीजेपी में शामिल होने के बाद रामपुर से चुनाव लड़ रही हैं। इसी पर फिरोज खान ने कहा था कि अब रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी और लोग भी मजे लूटेंगे

फिरोज खान ने कहा, ‘मैं एक दिन बस में था, जाम लगा हुआ था। उसी जाम में उनका (जया प्रदा) काफिला भी फंसा हुआ था, मुझे लगा कहीं यह जाम खुलवाने के लिए वह ठुमका ना लगाने लगें।’ फिरोज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘अब तो रामपुर की शामें बहुत रंगीन हो जाएंगी। चुनावी माहौल जब चलेगा तो रामपुर के लोग भी बहुत अच्छे हैं। वोट तो वे आजम खान को ही देंगे लेकिन मजे जरूर लूटेंगे। मुझे चिंता है कहीं हमारे संभल के लोग भी मजे लूटने ना चले जाएं।’


आपको बता दे की जया पर्दा पहले सपा में ही थी मगर अब वो कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हो गयी है.

Show More

Related Articles

Back to top button