राम गोपाल वर्मा की संजू पर नम्रता दत्त बोलीं- क्यों दोबारा तकलीफ देना चाहते हो?
संजय दत्त इस समय फिल्म संजू को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे है और फिल्म मे रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े है. बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया है और रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है. फिल्म को संजय दत्त की बायोपिक कहने पर निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि वो इस फिल्म को दोबारा बनाएंगे. उनका मानना है कि फिल्म में संजय दत्त के जीवन पर हुई सच्ची घटनाओं पर गहराई से रोशनी नहीं डाली गई है.
मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा इसके लिए राम गोपाल वर्मा को संजय दत्त की सहमती लेनी होगी. अगर संजय दत्त इसके लिए हां कह देते हैं तो भला किसी को भी क्या दिक्कत होगी. राम गोपाल वर्मा की फिल्में बहुत डार्क होती हैं. क्यों सिर्फ संजय दत्त के जीवन पर ही एक के बाद एक फिल्में बनें. क्यों हम लोगों को वो फिर से गहरे दर्द में ले जाना चाहते हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म संजू के बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा- जितना संजय ने सहा है हम लोगों ने भी उतना ही सहा है. हम लोग संजय की लाइफ के हर फेज का बराबर हिस्सा रहे हैं. जब वो ड्रग्स के आदी हो गए थे तब हम दोनों बहनों ने उन्हें इससे बाहर निकालने में उनका साथ दिया. मगर इसके अलावा जब वो जेल गए तो उस दौरान हम लोग हेल्पलेस हो गए. इसमें हम उनकी कोई मदद नहीं कर सकते थे.