Hindi

TV पर कमबैक करेंगे श्रीसंत ! बिग बॉस के बाद मिला नच बलिए का ऑफर

बिग बॉस 12 में नजर आए क्रिकेटर-एक्टर एस श्रीसंत के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही श्रीसंत डांस रियलिटी शो नजर बलिए के नए सीजन का हिस्सा बनेंगे. श्रीसंत ने एक वेबसाइट से बातचीत में कंफर्म किया कि उन्हें पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत संग टीवी शो ‘नच बलिए’ में शामिल होने का ऑफर मिला है.

हालांकि शो के ऑफर पर श्रीसंत ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. बकौल श्रीसंत, “ये सच है कि नच बलिए के निर्माताओं ने मुझसे शो के लिए पूछा है. लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं. मैंने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है. क्योंकि मैं मैच फिक्सिंग मामले में मिली सजा पर बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं.”

बिग बॉस फेम श्रीसंत ने कहा, “BCCI का आदेश कभी भी आ सकता है और ‘नच बलिए’ शो लगभग 3-4 महीने तक जारी रहता है. इसलिए, मेरे लिए अभी किसी को भी समय देना मुश्किल है.”

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर IPL मैच फिक्सिंग मामले में लगा आजीवन बैन को हटाया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को श्रीसंत के आजीवन बैन पर पुनर्विचार का आदेश भी दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button