किशोर कुमार मखमली आवाज के मालिक और संगीत के जादूगर थे. जाने उनकी जिन्दगी के अनछुए पहलु.
द ग्रेट सिंगर किशोर कुमार मखमली आवाज के मालिक और संगीत के जादूगर थे. किशोर कुमार बहुमुखी कलाकार थे, वह एक म्यूजिक डायरेक्टर, राइटर और एक जबरदस्त एक्टर थे. आज किशोर कुमार की 89वीं birth anniversary है. किशोर कुमार ने अपने जीवन में हिंदी सिनेमा को एक से एक बेहतरीन गाने दिए। किशोर कुमार के ये गाने आज भी संगीत प्रेमियों की जुंबा पर मौजूद हैं.
70-80 के दशक में जितने लोगों ने संगीतकार मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया था, उतने ही लोगों नें किशोर दा की आवाज को भी पसंद किया. किशोर दा ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया था और आज भी किशोर कुमा र की आवाज के लोग फैन हैं.
किशोर कुमार ने 1948 में अपना पहला गाना ‘मरने की दुआ क्यों मांगूं’ फिल्म ‘जिद्द’ के लिए गाए थे. यह गाना उन्होंने देव आनंद के लिए गाना गाया था.किशोर दा ने 1957 में बनी फिल्म ‘फंटूश’ में ‘दुखी मन मेरे’ गीत से अपनी ऐसी धाक जमाई कि जाने माने संगीतकारों को किशोर कुमार की प्रतिभा का लोहा मानना पड़ा. इसके बाद एसडी बर्मन ने किशोर कुमार को अपने संगीत निर्देशन में कई गीत गाने का मौका दिया.
किशोर दा ने हिन्दी के साथ ही तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम और उड़िया फिल्मों के लिए भी गीत गाए. उनको आठ फिल्म फेयर पुरस्कार मिले. उनको पहला फिल्म फेयर पुरस्कार 1969 में फिल्म ‘अराधना’ के गीत ‘रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना’ के लिए दिया गया था.
किशोर कुमार ने 81 फिल्मों में अभिनय किया और 18 फिल्मों का निर्देशन भी किया. फिल्म ‘पड़ोसन’ में उन्होंने जिस मस्तमौला आदमी के किरदार को निभाया और वही किरदार वह जिंदगीभर अपनी असली जिंदगी में निभाते रहे.
ये बात किसी से नहीं छुपी है कि किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं.किशोर कुमार ने अपनी पहली शादी 21 साल की उम्र में ही कर ली थी. उनकी पहली पत्नी बनीं- बंगाली फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री और गायिका रूमा गुहा ठाकुरता. जिनसे इन्हें एक बेटा अमित कुमार हुआ. लेकिन, शादी के आठ साल बाद दोनों का तलाक हो गया. किशोर कुमार ने 1960 में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मधुबाला से कोर्ट में दूसरी शादी की..1969 में मधुबाला का देहांत हो गया और उसके बाद किशोर कुमार ने 1976 में बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की.
यह शादी सिर्फ दो साल तक ही चली. योगिता बाली से तलाक लेने के 2 साल बाद किशोर कुमार ने अपनी चौथी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर से 1980 में की.