Hindi

कोर्ट का आदेश- हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सलमान पर दर्ज हो FIR, जाने क्या पूरा मामला

सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. मुजफ्फरपुर की CJM कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दि‍या है. सलमान खान पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

दरअसल, 6 सितंबर को स्थानीय वकील सुधीर ओझा ने सलमान खान के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने आरोप लगाया था कि सलमान खान के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म का नाम हिंदू भावना को ठेस पहुंचाता है.

अपनी शि‍कायत में सुधीर ओझा ने लिखा कि इस तरह के फिल्म का बनाकर उन्होंने हिन्दू समाज को नीचा दिखाने की कोशि‍श की है. वह भी उस समय जब हिन्दुओं का त्योहार नवरात्रि‍ शुरू होने वाला है.’ याचिका में फिल्म में अश्लीलता परोसने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है.

अब इस मामले में सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button