Bigg BossHindi

बिग बॉस 12 : क्या 27 अक्टूबर से पहले अनूप जलोटा का बिग बॉस के घर से निकल रहे हैं , ये है वजह ?

अनूप जलोटा जब अपनी उम्र से बहुत कम उम्र की गर्लफ्रेंड के साथ बिग बॉस के घर में आए तो उन्हें भजन गायक के रूप में पसंद करने वालों को तगड़ा झटका लगा था. किसी ने मजाक बनाया तो किसी सपोर्ट किया. लेकिन यह सच है कि पिछले कुछ दिनों में हर इंसान का इस नाम से जुडाव रहा है.

हम बात कर रहे हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा की जो इन दिनों ‘बिग बॉस 12’ का सबसे चर्चित चेहरा हैं. घर के बाहर या घर के अंदर अनूप इन दिनों शो की जान हैं. लेकिन अब लग रहा है कि अनूप का बिग बॉस के घर जाना पहले से ही तय है.

नहीं नहीं हम कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहे लेकिन एक ऐसी चीज सामने आई है जो बात का इशारा है कि अनूप जलोटा का बिग बॉस के घर से जाना पहले से ही फिक्स है. आपको भी जानकार आश्चर्य होगा कि अनूप जलोटा के लाइव कंसर्ट की टिकट ऑनलाइन मिलना शुरु हो चुकी हैं.

27 अक्टूबर को कैर्लीफोर्निया के मॉडेस्टो में अनूप का लाइव कंसर्ट आयोजित है. यह टिकट हंगामा पर 250, 100, 50 और 30 डॉलर में बुक किया जा सकता है. तो अब देखना ये है कि कौन गलत साबित होता है बिग बॉस की फिक्सिंग या टिकट बेचने वाले आयोजक.

Show More

Related Articles

Back to top button