Hindi

TV सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे सम्बन्ध, जाने

कॉमेडी शो में सबसे उपर अगर कोई शो है तो वो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस शो ने दुनिया भर के लोगों के दिल में अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है जो कोई भी भूल नहीं सकता है. यदि कोई कह दे की यह शो बंद होने वाला है तो इस शो के लिए लोग गलियों में निकल सकते हैं. लोगों के दिल में इस शो ने एक ख़ास जगह बना ली है. आज हम आपको इस शो की सबसे खुबसुरत यानी बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता के बारें में कुछ बताने वाले हैं. जो शायद आप लोग नहीं जानते हैं.

बबिता जी इस बॉलीवुड एक्टर को डेट कर चुकी है – वैसे तो मुनमुन दत्ता का कहना है की उन्हें कोई टच करे तो भी उन्हें गुस्सा आता है. पर उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट किया है और सबके सामने यह स्वीकार भी किया है. दोनों एक दुसरे को  2008 से डेट कर रहे थे.

इस वजह से हो गये थे अलग – कहा जाता है की मुनमुन और अरमान दोनों एक दुसरे को बहुत प्यार करते थे. पर दोनों के अलग होने की वजह अरमान का गुस्सा बताया जा रहा है. कहा जाता है की अरमान ने वैलेंटाइनस डे के दिन मुनमुन की पिटाई कर दी थी. इस वजह से दोनों ने अलग होना पड़ा.

मुनमुन ने की थी पुलिस में शिकायत – डोली बिंद्रा के अनुसार मुनमुन ने अरमान के खिलाफ FIR भी की थी. मुनमुन की शिकायत पर जब पुलिस ने एक्शन लिया और अरमान को जुर्माना भी देना पड़ा था. उस दिन के बाद मूनमून और अरमान दोनों को एक साथ नहीं देखा गया.

कैसे बनी मुनमुन से बबिता – आज मुनमुन को बबिता के नाम से जाना जाता है. मुनमुन ने इंटरव्यू में बताया की जेठालाल (दिलीप जोशी) की वजह से ही मुनमुन को बबिता का रोल मिल पाया था.

दिलीप जोशी की अहसानमंद रहूंगी – मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया की दिलीप जोशी हमेशा उनका साथ देते है. टीवी शो में भी एक दोस्त की तरह नजर आते है और उसके बाहर भी वो एक अच्छे दोस्त है. दिलीप हमेशा उनकी मदद करते है. इसी वजह से मुनमुन ने कहा की मैं उनकी हमेशा अहसानमंद रहूंगी.

कमाई के मामले भी सबसे आगे – मुनमुन दत्ता एक साल में करीब 2 करोड़ रूपए की कमाई कर लेती है. जो सभी टीवी एक्टर्स से ज्यादा है. क्योंकि उनके जितना अभी तक कोई भी टीवी एक्टर्स नहीं कमा पा रही है. यह उनकी खूबसूरती और उनकी दमदार एक्टिग की वजह से ही हुआ है. वो एक मॉडल है और अक्सर मॉडलिंग करती है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button