Hindi

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज पर मुंबई कोर्ट ने लगा दी है रोक

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की विवादित फिल्म ‘मुल्क’ पर मुंबई सेशन कोर्ट ने 2 अगस्त तक के लिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है. हालांकि ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होनी है लेकिन 2 अगस्त को इस आदेश पर सुनवाई के बाद ही फिल्म मुल्क को हरी झंडी मिलेगी.

‘मुल्क’ सिनेमाघरों में 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है लेकिन मुंबई के सेशन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.   दरअसल वंदना पुनवानी नामक महिला की याचिका पर सुनाई करते हुए कोर्ट ने मुल्क की रिलीज डेट पर रोक लगाई है. पुनवानी का आरोप है कि प्रोड्क्शन और एंटरटेनमेंट एजेंसी बनारस मीडिया वर्क्स ने उनका बंगला किराए के लिए लिया था लेकिन किराया अभी तक नहीं दिया गया है। पुनवानी का कहना है कि यह एजेंसी फिल्म से जुड़ी हुई है इसलिए जब तक उनका 50 लाख रुपए का भुगतान नहीं हो जाता, फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी जाए.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि साल 2011 में बनारस मीडिया वर्क्स लिमिटेड ने मुंबई स्थित उन्हें बंगला किराए के लिए लिया था और उसे ऑफिस का रूप देना चाहते थे. हालांकि रिहायशी प्रॉपर्टी को दफ्तर का रूप देने की इजाजत नहीं मिली थी, जिसके बाद कंपनी ने किराया देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने मामले के सुनवाई की अगली तारीख 2 अगस्त दी है। गौरतलब है कि बनारस मीडिया वर्क्स लिमिटेड फिल्म ‘मुल्क’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा की कंपनी है.

दूसरी तरफ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगने की खबरों को अफवाह बताया है. अनुभव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- ”कोर्ट ने मुल्क की रिलीज पर रोक लगा दी है इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही हैं. हमें इस तरह का कोई ऑर्डर नहीं मिला है. फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है”

कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी निशाना बनाया था और कहा था कि इस फिल्म में दाउद इब्राहीम का पैसा लगा है. जिसके बाद डायरेक्टर ने ट्विटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके ट्रोल के खिलाफ हल्ला बोला था.

Related Articles

Back to top button